menu-icon
India Daily

Nipah Virus: कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, केरल में बिगड़ रहे हालात, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज बंद

Kerala Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले रविवार तक बंद कर दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Nipah Virus: कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, केरल में बिगड़ रहे हालात, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज बंद

Nipah Virus In Kerala: कोरोना वायरस के बाद अब निपाह वायरस (Nipah Virus) ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. केरल (Kerala) में इस समय निपाह वायरस का संक्रमण सरकार और आम लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है. वायरस का सबसे अधिक प्रभाव कोझिकोड जिले में देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले रविवार यानी 24 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं. इनमें ट्यूशन सेंटर, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं.

बढ़ रहा है वायरस का प्रकोप

प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि पूरे हफ्ते शैक्षणिक संस्थानों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि मौजूदा समय में संक्रमित व्यक्तियों की संपर्क सूची में 1,080 लोग हैं जबकि 130 नए लोगों को सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में 327 स्वास्थ्यकर्मी हैं. स्वास्थ्य मंत्री बताया कि संपर्क सूची में लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

 

40 से 70 फीसदी के बीच है मृत्यु दर

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉ राजीव बहल ने 15 सितंबर को बताया था कि निपाह वायरस को रोकने के लिए कोशिश जारी है, सभी संक्रमित शख्स इंडेक्स मरीज पहले संक्रमित पेशेंट के संपर्क में आए थे. उन्होंने कहा था कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. ये 40 से 70 फीसदी के बीच है, जबकि कोविड की मृत्यु दर 2 से 3 फीसदी थी.

मिला एक और मरीज

इस बीच केरल में शुक्रवार को निपाह वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टी हुई है. कोझिकोड जिले में वायरस की चपेट में आकर अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक 9 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है.  

nipah virus kerala-1
 

सतर्क हुई कर्नाटक सरकार

इस बीच केरल में बढ़ते निपाह वायरस के संक्रमण को देखते हुए से कर्नाटक सरकार ने चौकसी बढ़ा दी है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस के मामलों को देखते हुए एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें आम लोगों को केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.  

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

बता दें कि केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में 2018 में निपाह वायरस से 17 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले निपाह वायरस का मामला 2019 में कोच्चि में सामने आया था. वहीं साल 2021 में भी कोझिकोड में निपाह वायरस का एक केस मिला था. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद तेज बुखार और सिरदर्द होता हैं. 24 से 48 घंटों में मरीज को कोमा में पहुंचा सकते हैं. सांस लेने में समस्या होती है और मरीजों को न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, घटकर 593.90 अरब डॉलर पर आया