NIA: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की आतंकी गतिविधियों को भारत में बढ़ावा देने वाले दो आतंकवादियों के नामों की सूची जारी की है और उनमें से किसी की सूचना देने पर 10 लाख का नकद इनाम घोसित किया है.
इसके अलावा एनआईए ने इनके तीन सहयोगियों की भी सूची जारी है और उनमें से किसी भी सूचना देने पर 5 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
एनआईए ने जिन दो आतंकियों की सूची जारी की है उनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा और लखविंद सिंह संधू उर्फ लांडा.
इसके अलावा एनआईए ने इनके तीन सहयोगियों की लिस्ट भी जारी की है जिनके नाम क्रमश: परमिंदर सिंह कैरा/पट्टू, सतनाम सिंह/सतबीर सिंह/सत्ता और यादविंदर सिंह/यद्दा हैं.
इन पांचों पर भारत में अशांति फैलाने और पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और आतंक फैलाने का आरोप है. एनआईए ने इनके खिलाफ यूएपीए 1967 की धारा 17, 18, 18B, 20, 38 & 39 के तहत मामला दर्ज किया था.
इन सभी वांटेड आतंकवादियों पर पंजाब में आतंकी सामान और ड्रग्स की तस्करी कर और व्यापारियों और प्रतिष्ठित शख्सियतों से बड़े पैमाने पर वसूली कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन बीकेआई के लिए फंड जुटाने के अलावा, आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है.
इसके अलावा ये पांचों आतंकी टार्गेट किलिंग को बढ़ावा देने और पंजाब में आतंक का माहौल पैदा करने के लिए कानून प्रवर्थन एजेंसियों को निशाना बनाने का आरोप है.
एनआईए की जांच में सामने आया है कि ये आतंकी पैसे का लालच देकर बीकेआई के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने में भी लिप्त थे. एनआईए के बयान के अनुसार, विभिन्न देशों में इनका नेटवर्क काम कर रहा है जो बाहर से ही भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशों में लगा हुआ है.