आज से हाईवे पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, NHAI ने इतना बढ़ा दिया टोल
NHAI 1st April 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल 2025 से टोल के फीस में बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव 1 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गया है
NHAI Toll Rates Increases: आज यानी 1 अप्रैल से हाईवे से गुजरना और महंगा हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल के फीस में बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव 1 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गया है. NHAI ने 10% तक टोल के दाम बढ़ाया है. यह बदलाव नई दरें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग और लखनऊ के प्रमुख मार्गों को भी प्रभावित करेंगी.
जून 2024 में पिछले संशोधन के बाद, यह एक साल से भी कम समय में टोल में दूसरी वृद्धि हुई है. NHAI ने अलग-अलग टोल प्लाजा पर अपडेट टोल रेट्स की डिटेल लिस्ट जारी हैं. लखनऊ से गुजरने वाले राजमार्गों - जैसे कि लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी मार्ग - पर कारों सहित हल्के वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी. भारी वाहनों को 20 से 25 रुपये ज्यादा देने होंगे.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9
- सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा.
- हल्के कमर्शियल वाहन और बसें अब 275 रुपये का भुगतान करेंगी.
- ट्रक टोल बढ़कर 580 रुपये प्रति ट्रिप हो जाएगा.
- NH-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कार का टोल 170 रुपये से बढ़कर 175 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहनों का 280 रुपये और बसों और ट्रकों का 590 रुपये हो जाएगा. सात से ज्यादा एक्सेल वाले वाहनों पर सबसे अधिक वृद्धि होगी, टोल में 590 रुपये की वृद्धि होगी. गाजियाबाद से मेरठ टोल 70 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा.
दिल्ली-जयपुर हाईवे
- कार और जीप के लिए टोल अपरिवर्तित रहेगा, जबकि बड़े वाहनों पर प्रति यात्रा 5 रुपये अतिरिक्त लगेंगे.
- 1 महीने पास की कीमत अब 930 रुपये से बढ़कर 950 रुपये होगी.
- कमर्शियल कारों और जीपों को प्रति यात्रा 85 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि उनका 1 महीने पास 1,225 रुपये से बढ़कर 1,255 रुपये हो जाएगा.
- हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) और मिनी बसों का एकल-यात्रा टोल 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये हो जाएगा.
Also Read
- Traffic Challans New Advisory: क्या आपके पास बकाया ट्रैफिक चालान है? 1 अप्रैल से आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है, क्या है नए नियम?
- शराब के नशे धुत भारतीय ने सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में काटा बवाल, केबिन क्रू को दी हत्या की धमकी, अब मिलेगी ये सजा
- Malaysia Gas Pipeline Blast: गैस पाइपलाइन फटने से थर्राया मलेशिया, दूर तक दिखी आग की लपटें; देखें VIDEO