menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड को छेड़ रहे गुंडों से बचाने के लिए भीड़ा प्रेमी, तो ईंट-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या; मदद की गुहार लगाती रह गई महिला

कोलकाता के न्यू टाउन के गौरांगनार में  29 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जब उसने अपने लिव-इन पार्टनर को परेशान करने वाले तीन गुंडों का सामना किया,

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kolkata New Town
Courtesy: Pinterest

Kolkata New Town: कोलकाता के न्यू टाउन के गौरांगनार में  29 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जब उसने अपने लिव-इन पार्टनर को परेशान करने वाले तीन गुंडों का सामना किया. जब तीनों स्थानीय दबंगों ने संकेत चटर्जी पर हमला किया तो उसकी प्रेमिका ने उनसे गुहार लगाई और बाद में मदद के लिए खुदीराम पल्ली पड़ोस में दरवाजे खटखटाए लेकिन कोई भी उसके मदद के लिए नहीं आया. 

परेशान महिला ने फिर दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस संकेत को एक सरकारी अस्पताल ले गई, जहां सुबह करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई. आरोपियों का नाम संभू मंडल, सागर दास और राजू घोष बताया जा रहा है. 

हत्या का मामला दर्ज

तीनों आरोपियों को दोपहर तक एक ठिकाने से पकड़ लिया गया और उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पीड़िता की बहन महिमा ने बताया कि संकेत की 23 वर्षीय गर्लफ्रेंड के घर से निकलने के कुछ ही मिनट बाद उसका भाई उसे ढूंढने निकल गया, क्योंकि उस समय रात के 2.30 बजे थे. तब तक महिला को घर के बाहर घूम रहे तीन लोगों ने घेर लिया था. नशे में धुत लोगों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, उनमें से एक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे खींचकर ले जाने की कोशिश की. 

'वे जल्द ही शादी करने...

उसकी चीख सुनकर संकेत जाग गया और वह उसकी मदद के लिए दौड़ा. महिमा ने बताया, 'वह उसे छुड़ाने में कामयाब रहा, लेकिन उनमें से एक ने उसे ईंट से मारा और फिर बाकी लोग भी शामिल हो गए और बांस के डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया.' संकेत एसी तकनीशियन था और पिछले डेढ़ साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गौरंगानगर में रह रहा था. उसने दुखी होकर कहा, 'वे जल्द ही शादी करने वाले थे और दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी हो गए थे.'