PM मोदी के घर नए मेहमान 'दीपज्योति' की हुई एंट्री, बच्चे की तरह गोद में लेकर कराई सैर
New Member in PM Modi Awas: लोक क्लायण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में नए मेहमान का स्वागत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने नए मेहमान के साथ फोटो भी शेयर की है.
New Member in PM Modi Awas: नई दिल्ली के लोक क्लायण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में एक नए मेहमान की एंट्री हुई है. शनिवार को पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने नए मेहमान का नाम भी बताया.
प्रधानमंत्री आवास पर जिस नए मेहमान की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं बल्कि गौ माता का एक प्यार बछड़ा है. प्रधानमंत्री ने इसका नामकरण भी किया है. नए मेहमान के साथ पीएम मोदी की फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
नए मेहमान की पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री आवास में आए नए मेहमान के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि गाव: सर्वसुख प्रदा:! लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है."
इससे पहले पीएम मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने 1 मिनट 11 सेकेंड के एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं."
Also Read
- 'तुम्हारे बेटे की इतनी हिम्मत...' दूसरी जाति की लड़की से शादी पर भड़के लड़कीवालों ने मां को पीटा
- NCC एग्जाम में पास कराने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड, इनकार पर किया फेल; सेना के जवान की करतूत
- 'जम्मू-कश्मीर को 3 खानदानों ने बर्बाद किया, आतंकवाद की चक्की में आप पिसते रहे' डोडा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी