menu-icon
India Daily

New Delhi railway station Stampede: भगदड़ पर PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़

New Delhi railway station Stampede: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ में दो बच्चों सहित 18 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
New Delhi railway station Stampede PM Modi and CM Yogi express condolence
Courtesy: Social Media

New Delhi railway station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक दर्दनाक भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भयावह हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की मदद के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है."

सीएम योगी ने भी जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में जीवन की हानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले, और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल मिले. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

हादसे में हुए 15 लोगों की मौत

शनिवार रात करीब 9:30 बजे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. अचानक कई ट्रेनें देर से आईं, जिसके कारण यात्री ज्यादा संख्या में एक साथ इकट्ठा हो गए. स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के कारण कई लोग बेहोश हो गए, और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायल लोगों का इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है.

बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. रेलवे मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी कि हादसे के स्थल पर राहत कार्य के लिए चार फायर टेंडर और पुलिस की टीम भी भेजी गई. साथ ही, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति को संभालने के लिए चार विशेष ट्रेनें भी स्टेशन से यात्रियों को निकालने के लिए लगाई गई हैं.