New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना पर दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख व्यक्त किया और कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने सबको मिलकर घायलों की मदद करने की अपील की और सरकार की ओर से राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया.
शनिवार रात, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रा पर जा रहे हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भारी भगदड़ मच गई. इस दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल थे. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हो गए. स्टेशन पर भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में दर्दनाक मौत अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। LNJP अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025
इस… pic.twitter.com/4vwsW0SLre
राजनीति का समय नहीं
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई और कहा, "यह राजनीति करने का समय नहीं है. चाहे दिल्ली सरकार हो, केंद्र सरकार हो या पुलिस, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उन परिवारों की मदद करें, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया." आतिशी ने इस वक्त किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी से बचने की अपील की और सभी से राहत कार्यों में सहयोग करने की बात कही.
अस्पताल में घायलों से मुलाकात
आतिशी ने घटनास्थल पर राहत कार्यों के बाद घायल यात्रियों से मिलने के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने वहां घायलों का हाल-चाल लिया और उनके परिवारों से मुलाकात की. आतिशी ने पोस्ट किया, "घटना में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए मैं LNJP अस्पताल पहुंची. हमारे दो विधायक भी अस्पताल में हैं और घायलों और उनके परिवारों की मदद के लिए उपलब्ध हैं."
मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी
आतिशी ने बताया कि इस दुर्घटना में 15 लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए, जबकि कई घायल हैं जिनका इलाज जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी दो मृतकों के शव की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही, कुछ घायलों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भेजा गया है.