New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया है. 58 वर्षीय गुप्तेश्वर यादव अपने मोबाइल फोन में पत्नी की तस्वीर दिखाते हुए मीडियाकर्मियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
उनके चेहरे पर निराशा और हताशा साफ झलक रही है. वे अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए किसी भी सुराग की उम्मीद में भटक रहे हैं.
Delhi: Gupteshwar Yadav, an eyewitness whose wife went missing due to the stampede at New Delhi Railway Station, says, "We had come up to this point, but in the middle, I lost hold of her hand. She was at one gate, and I was at the other...I kept waiting for her..." pic.twitter.com/yebLrsvxWA
— IANS (@ians_india) February 16, 2025
घटना कैसे घटी?
गुप्तेश्वर यादव ने बताया, "मैं अपने बड़े भाई और पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश से दिल्ली आया था. हम प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर 13 पर इंतजार कर रहे थे. तभी घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 से चलेगी. इसके बाद अचानक मची अफरा-तफरी ने हमें घबरा दिया." उन्होंने बताया कि भीड़ के बीच जब वे प्लेटफार्म नंबर 14 की ओर बढ़ रहे थे, तब उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा था. लेकिन जैसे ही भीड़ का धक्का लगा, उनकी पत्नी का हाथ छूट गया और तब से वे उन्हें ढूंढ रहे हैं.
18 लोगों की मौत, कई घायल
अधिकारियों के अनुसार, इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. गुप्तेश्वर यादव ने एलएनजेपी अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का दौरा किया लेकिन उनकी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला.
अव्यवस्थित व्यवस्था पर सवाल
गुप्तेश्वर यादव के छोटे भाई चेतेश्वर यादव ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा,
"जब अफरा-तफरी मची, तो मदद के लिए कोई रेल अधिकारी मौजूद नहीं था. घायल लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन कोई सहायता के लिए आगे नहीं आया." उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने घायलों की मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ युवा यात्रियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की.
घटना के कारण और प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पहले से देर से चल रही थीं, जिससे प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 पर भारी भीड़ थी. फिर प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन के प्लेटफार्म 16 से रवाना होने की घोषणा हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया, "प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पहले से प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. भीड़भाड़ और अफवाहों के चलते यात्रियों ने प्लेटफार्म 16 की ओर दौड़ना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई."
फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के अनुसार, भगदड़ उस समय मची, जब कुछ यात्री फुट ओवरब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए. अचानक मची इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.