'श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है.
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे बेहद दुखद और पीड़ादायक घटना बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
अरविंद केजरीवाल ने व्यक्त किया शोक
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं."
आतिशी ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा, "यह राजनीति करने का समय नहीं है. चाहे दिल्ली सरकार हो, केंद्र सरकार हो या पुलिस, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उन परिवारों की मदद करें, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया." उन्होंने सभी से इस मुश्किल समय में एकजुट होकर राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की और राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी.