New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे बेहद दुखद और पीड़ादायक घटना बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
अरविंद केजरीवाल ने व्यक्त किया शोक
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2025
केजरीवाल ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी घायल यात्रियों से मिलने अस्पताल पहुंची
इस बीच, दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने घटनास्थल पर राहत कार्यों के बाद घायल यात्रियों से मिलने के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने वहां घायल यात्रियों का हाल-चाल लिया और उनके परिवारों से मुलाकात की. आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "घटना में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए मैं LNJP अस्पताल पहुंची. हमारे दो विधायक भी अस्पताल में हैं और घायलों और उनके परिवारों की मदद के लिए उपलब्ध हैं."
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में दर्दनाक मौत अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। LNJP अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025
इस… pic.twitter.com/4vwsW0SLre
आतिशी ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा, "यह राजनीति करने का समय नहीं है. चाहे दिल्ली सरकार हो, केंद्र सरकार हो या पुलिस, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उन परिवारों की मदद करें, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया." उन्होंने सभी से इस मुश्किल समय में एकजुट होकर राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की और राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी.