IPL 2025 Salman Khan

हाय राम.. ये क्या? रेस्तरां में परोसे गए डोसे में 8 कॉकरोच मिलने से मचा हड़कप

New Delhi: एक महिला ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में दोपहर के भोजन के लिए सादा डोसा ऑर्डर किया जब उसे उसमें आठ कॉकरोच मिले. जिसके बाद महिला ने रेस्तरां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले की तहकीकात में जुटे हुए है.

नई दिल्ली: एक महिला और उसका दोस्त 7 मार्च को दोपहर के भोजन के लिए नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में मद्रास कॉफी हाउस गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सादा डोसा ऑर्डर किया लेकिन वे उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें डोसे पर कई काले धब्बे दिखे. जो कॉकरोच के निकले.

इशानी नाम की महिला ने अपने दोस्त से कॉकरोच से भरे डोसे का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा. इस दौरान स्टाफ का एक सदस्य आया और रिकॉर्डिंग पूरी होने से पहले ही प्लेट ले गया. इसके बाद इशानी ने पुलिस को बुलाया और रेस्तरां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे.

'परोसे गए डोसे में एक नहीं बल्कि आठ मरे हुए कॉकरोच'

इशानी ने द क्विंट के साथ वीडियो सबमिट किया, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. इसमें मद्रास कॉफी हाउस में इशानी और उसकी दोस्त को परोसे गए डोसे में एक या दो नहीं बल्कि आठ मरे हुए कॉकरोच दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने द क्विंट से कहा ''इस घटना ने मेरे मुंह में एक बुरा स्वाद छोड़ दिया है और इस कैफे के लाइसेंस और संचालन के बारे में मेरे दिमाग में बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं. मैं अब किसी भी रेस्तरां में खाना ऑर्डर करने को लेकर हमेशा आशंकित रहूंगा. क्या अधिकारी नियमित रूप से रेस्तरां में जाकर उनके स्वच्छता स्तर और लाइसेंस की जांच करते हैं? क्योंकि अगर वे ऐसा करेंगे तो ऐसी घटनाएं नहीं होगी." 

मद्रास कॉफी हाउस के मालिक ने मांगा माफी 

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मद्रास कॉफी हाउस के संचालन का प्रबंधन करने वाले अनुभव नंदा ने द क्विंट को बताया "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना हमारे रेस्तरां में हुई. हम असुविधा और चूक के लिए क्षमा चाहते हैं." 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

वीडियो को कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से इसे तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और अभी भी लोग इसे देख रहे है. कई लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि उन्होंने यह डोसा कैसे बनाया. अगर उसमें आठ कॉकरोच हैं. यह निश्चित रूप से अनजाने में नहीं है.''