menu-icon
India Daily

लक्षद्वीप को लेकर मोदी सरकार का मेगा प्लान! बनेगा नया एयरपोर्ट, फाइटर जेट्स होंगे तैनात

Modi government Plan For Lakshadweep: लक्षद्वीप के लिए मोदी सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार यहां एक नया एयरपोर्ट बनाने जा रही है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Lakshadweep

हाइलाइट्स

  • लक्षद्वीप को लेकर मोदी सरकार ने तैयार किया खास प्लान
  • लक्षद्वीप नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है मोदी सरकार

Modi government Plan For Lakshadweep: देश भर में इन दिनों लक्षद्वीप को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है. यहां के समुद्र तटों को लेकर इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रखी है.  इसी बीच अब खबर है कि लक्षद्वीप के लिए मोदी सरकार ने एक खास प्लान तैयार कर रखा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड पर मोदी सरकार अब एक नया एयरपोर्ट बनाने जा रही है. इस एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और कमर्शियल विमानों का संचालन किया जाएगा.

मिनिकॉय द्वीप पर ड्यूल परपज एयरपोर्ट

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मिनिकॉय द्वीप पर ड्यूल परपज एयरपोर्ट होगा. जहां से फाइटर जेट्स का संचालन तो होगा ही. इसके अलावा यहां पर आम नागरिक विमान भी आ-जा सकेंगे. साथ ही अन्य मिलिट्री एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेक ऑफ हो पाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले यहां सिर्फ मिलिट्री इस्तेमाल के लिए एयरफील्ड बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास गया था. लेकिन अब इसे अपग्रेड करके ड्यूल परपज एयरफील्ड के तौर पर फिर से भेजा गया है. अगर यहां पर एयरफील्ड बनती है तो भारत अरब सागर और हिंद महासागर में चारों तरफ कड़ी निगरानी रख सकेगा. समुद्री लुटेरों की कार्यवाही पर विराम लगा सकेगा. 

एयरफील्ड का संचालन एयरफोर्स करेगी

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद हिंद महासागर और अरब सागर में नौसेना और वायुसेना के लिए ऑपरेशन करने में आसानी होने के साथ साथ चीन की ओर से होने वाली गतिविधियों पर रोक लगना संभव हो जाएगा. गौरतलब है कि मिनिकॉय आइलैंड पर एयरस्ट्रिप बनाने का सबसे पहला प्रस्ताव भारतीय तटरक्षक बल की ओर से भेजा गया था. हालांकि, अब वर्तमान प्रस्ताव के अनुसार नए एयरपोर्ट और एयरफील्ड का एयरफोर्स करेगी.