menu-icon
India Daily

NEET Row: पटना से गोधरा तक, 5 सवाल जिन पर बुरी तरह घिरी NTA, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक?

NEET परीक्षा में धोखाधड़ी की जांच पटना से लेकर गोधरा तक की जा रही है. 4 जून को रिजल्ट आए तो 67 स्टूडेंट्स को पूरे 720 मार्क्स मिले. NEET की परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतने छात्र टॉप स्कोरर रहे. इस पर कई स्टूडेंट्स ने सवाल उठाए. पेपर लीक होने के भी आरोप हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
NEET
Courtesy: Social Media

NEET परीक्षा में धोखाधड़ी की जांच देश भर के कई राज्यों में चल रही है. ममाला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धोखाधड़ी करके डॉक्टर बनने वाला शख्स बहुत खतरनाक होता है. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. छात्र साल भर मेहनत करते हैं हम उनकी मेहनत को भूल नहीं सकते. परीक्षा के पेपर भी लीक होने संभावाना जताई जा रही है. 

अनियमितताओं से लाभ उठाने के लिए जांच के दायरे में आए पटना और गोधरा के परीक्षार्थियों को उनके अंकों के विश्लेषण के अनुसार असामान्य लाभ मिला है. बिहार पुलिस की जांच के घेरे में आए पटना के 13 उम्मीदवारों में से आठ को 720 में से 500 से कम अंक मिले हैं. गोधरा के दो परीक्षा केंद्रों से आए लगभग 98% छात्रों को भी 500 से कम अंक मिले हैं, जिनकी जांच ओएमआर शीट में हेराफेरी के लिए की जा रही है. अखिल भारतीय कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट पाने के लिए 650 से अधिक या 720 अंक प्राप्त करना आदर्श माना जाता है.

पटना-गोधरा के नतीजों पर उठे सवाल

  • पटना के 13 उम्मीदवारों में से चार सामान्य श्रेणी से हैं, आठ ओबीसी श्रेणी से हैं और बिहार पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए एक उम्मीदवार का विवरण एनटीए के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता है. 12 (पांच महिलाएं और सात पुरुष) में से केवल चार को 500 से अधिक अंक मिले हैं और उनके परिणामों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. 
  • गोधरा में जय जलाराम स्कूल की दो ब्रांच में कुल 2,514 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और बमुश्किल 2% को 500 से अधिक अंक मिले हैं. कोचिंग संस्थान और परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के बीच कथित सांठगांठ के कारण दोनों केंद्रों की जांच की जा रही है. 58 में से आठ उम्मीदवारों ने 640 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 
  • कुछ छात्रों को अपनी ओएमआर शीट में सही विकल्प भरने में मदद मिली थी. एनटीए ने 12 केंद्रों पर पेपर देने वाले सभी छात्रों के परिणामों की जांच की गई, जिनके बारे में बिहार पुलिस को संदेह है कि कथित पेपर लीक से ये केंद्र प्रभावित हो सकते हैं. 12 केंद्रों में से 11 पटना में और एक हाजीपुर में है. विश्लेषण से पता चलता है कि इन 12 केंद्रों से कुल 10,352 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. कुल उम्मीदवारों में से केवल 440 ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए.
  • 4 जून को घोषित किए गए NEET-UG के नतीजों ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया, जब 67 उम्मीदवारों ने 720/720 अंक मिले और कुछ उम्मीदवारों ने 718 या 719 अंक दिए गए.  दावा है कि सही तरीके से परीक्षा कराने पर इतने छात्रों के अंक सेम नहीं आ सकते. 
  • 5 मई 2024 को हुई NEET में 23 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 4 जून को रिजल्ट आय. इसमें 67 स्टूडेंट्स को पूरे 720 मार्क्स दिए गए. NEET की परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतने छात्र टॉप स्कोरर रहे. इस पर कई स्टूडेंट्स ने सवाल उठाए. कई राज्यों में पेपर लीक के भी आरोप लगे.