23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को एकदम आखिर में टाल दिया गया था. अब इस परीक्षा के लिए नई तारीखें जारी कर दी गई हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा 11 अगस्त 2024 को आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा को दो पालियों में कराया जाएगा. यह परीक्षा देश के मेडिकल कॉलेजों के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कराई जाती है. इससे पहले, नीट-यूजी को लेकर भी खूब विवाद हुआ था और कुछ स्टूडेंट्स की परीक्षा दोबारा भी करवाई गई थी.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली ने आज यानी 5 जुलाई को इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इससे पहले, 23 जून को होने वाली परीक्षा के बारे में 22 जून को नोटिस जारी करके इसे टाल दिया गया था. अब बोर्ड ने बताया है कि यह परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी. इतना ही नहीं, 15 अगस्त 2024 को कट-ऑफ भी जारी करवा दी जाएगी. इसके बाद, योग्य अभ्यर्थी मेडिकल के पीजी कोर्सेज में एडमिशन करवा सकेंगे.
NEET PG 2024 will be conducted on 11th August in two shifts pic.twitter.com/y2nAvDurPD
— ANI (@ANI) July 5, 2024
ज्यादा जानकारी के लिए आप natboard.edu.in पर जा सकते हैं. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक पोर्टल भी जारी किया है. इस पोर्टल के जरिए अभ्यर्थी अपने सवाल पूछ सकते हैं, मदद ले सकते हैं या फिर स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं. बताते चलें कि इस परीक्षा को एग्जाम के दिन से ठीक पहले ही टाल दिया गया था. इसको लेकर छात्रों ने जमकर आक्रोश भी जताया था. उस वक्त NBEMS के अध्यक्ष अभिजात सेठ ने कहा था, 'हाल की घटनाओं के कारण स्टूडेंट्स के मन में बहुत सारी चिंताएं थीं ऐसे में सरकार ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखी जाए.'
गौरतलब है कि NEET-UG के पेपर लीक के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इस मामले में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि पेपर लीक कराने में कई लोग शामिल थे. कई अभ्यर्थियों ने लाखों रुपये देकर पेपर खरीदा और एक दिन पहले ही पूरा पेपर हासिल कर लिया था.