menu-icon
India Daily
share--v1

 NEET पेपर लीक में हुआ सैकड़ों करोड़ का खेला,स्टिंग ऑपरेशन में खुल गए राज

auth-image
India Daily Live

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम जांच कर रही है. इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन में नीट पेपर को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं.इंडिया टुडे ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड आरोपी ब्रजेंद्र गुप्ता से बात की है. उसने दावा किया है टीचर भर्ती,ओडिशा जूनियर इंजीनियर भर्ती से जुड़े आरोपी नीट पेपर लीक के भी मास्टरमाइंड हो सकते हैं.  

रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक माफिया ब्रजेंद्र गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है उसने कहा कि 200-300 करोड़ रुपये कमाने के चक्कर में माफियाओं ने लाखों छात्रों का जीवन खराब कर  दिया.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रजेंद्र गुप्ता ने बताया कि नीट यूजी पेपर लीक का टारगेट 700 छात्र थे. रैकेट का लक्ष्य  200-300 करोड़ रुपये कमाना था. इसका अर्थ है कि माफियाओं ने 700 छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पेपर लीक किया.