menu-icon
India Daily

देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश से गायब होती है लड़कियां, NCRB के आंकड़ों ने किया हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली: देश की संसद का मानसून सत्र जारी है जहां पर एक ओर विपक्ष मणिपुर में महिलाओं पर हुए जघन्य अपराध को लेकर पीएम मोदी से बयान देने की मांग लेकर लगातार हंगामा कर रहा है तो वहीं पर संसद में नेशनल क्राइम ब्यूरो ऑफ रिकॉर्ड ने कुछ ऐसे आंकड़े पेश किये हैं जिसने महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश से गायब होती है लड़कियां, NCRB के आंकड़ों ने किया हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली: देश की संसद का मानसून सत्र जारी है जहां पर एक ओर विपक्ष मणिपुर में महिलाओं पर हुए जघन्य अपराध को लेकर पीएम मोदी से बयान देने की मांग लेकर लगातार हंगामा कर रहा है तो वहीं पर संसद में नेशनल क्राइम ब्यूरो ऑफ रिकॉर्ड ने कुछ ऐसे आंकड़े पेश किये हैं जिसने महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है. गृह मंत्रालय की ओर से पेश की गई NCRB की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 2019 से 2021 के बीच करीब 13 लाख महिलाएं लापता हुई हैं.

2 सालों में गायब हुईं 13 लाख महिलाएं

संसद में पेश किए गए 2 सालों के बीच के पेश किए गये इन आंकड़ों के अनुसार जो 13 लाख महिलाएं गायब हुई हैं उनमें से 10,61,648 महिलाएं 18 साल से ऊपर की उम्र वाली हैं तो वहीं पर 2,51,430 लड़कियां 18 से कम उम्र की हैं. NCRB के इन आंकड़ों में जो सबसे हैरान करने वाली बात है वो है कि इनमे से सबसे ज्यादा महिलाएं मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की हैं.

मध्यप्रदेश से सबसे ज्यादा गायब हुई लड़कियां

देश में महिलाओं के गायब होने वाले इन आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश पहले नंबर पर काबिज है जहां पर 18 से ऊपर के उम्र वाली 1,60,180 महिलाएं हैं तो वहीं पर 38,234 लड़कियां 18 से कम उम्र की लापता हुई हैं. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 1,56,905 (18+) महिलाएं और 36, 306 (18-) लड़कियों का है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र (1,78,400 महिलाएं और 13,303 लड़कियां) तीसरे पायदान पर काबिज है.

टॉप-5 में ये राज्य भी शामिल

महिलाओं के लापता होने के मामले में ओडिशा का नाम भी शामिल है जो कि चौथे पायदान पर काबिज है जहां इन दो सालों के अंदर 70,222 महिलाएं और 16,649 लड़कियां गायब हुई हैं. वहीं छत्तीसगढ़ 49,116 महिलाओं और 10,817 लड़कियों के गायब होने के आंकड़े के साथ पांचवे पायदान पर काबिज है. 

सख्त कानून फिर भी महिला अपराध में अव्वल

NCRB के आंकड़ों के सदन में पेश किये जाने के बाद देश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है. हैरान करने वाली बात है कि महिलाओं के गायब होने के मामले उन प्रदेशों में सबसे ज्यादा हैं जहां पर यौन अपराधों की रोकथाम आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2013 लागू है. इसके अलावा क्रिमिनल लॉ (संसोधन) 2018 भी लागू है जिसके तहत अगर कोई अपराधी 12 साल या उससे कम उम्र की लड़की के साथ यौन अपराध का दोषी पाया जाता है तो उसे मौत की सजा सुनाने का प्रावधान है.

इसे भी पढ़ें- '...क्या मुझे उनकी आरती उतारनी चाहिए', यूपी में गुंडे-माफियाओं पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बोले सीएम योगी, देखें VIDEO