'मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दो', NCP नेता ने वोटर्स से अपने ही खून को मारने के लिए क्यों कहा?

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी मौसम के बीच राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इन सब के बीच महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने एक सभा में मतदाताओं से कहा कि आप सब मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दीजिए.

Dharmarao Baba Atram
India Daily Live

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने अहेरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपनी बेटी भाग्यश्री और दामाद ऋतुराज हलगेकर को 'विश्वासघात' के लिए नदी में फेकने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के विश्वासघात के लिए आप लोग मेरी बेटी और दामाद को नदी में फेंक दीजिए. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि भाग्यश्री शरद पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी NCP गुट में शामिल हो सकती हैं.

मंत्री आत्राम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में यह विवादास्पद टिप्पणी की. अजीत पवार महायुति सरकार की मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहन योजना और अन्य कल्याणकारी और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी 'जनसमन यात्रा' के दौरान अहेरी विधानसभा पहुंचे थे. 

मेरी बेटी और दामाद पर नदी में फेंक दीजिए

मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा, "लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हमारे परिवार के कुछ लोग मेरी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. 40 साल से लोग राज्य की राजनीति में दलबदल करवा रहे हैं. अब शरद पवार गुट के नेता मेरे घर को दो हिस्सों में बांटना चाहते हैं और मेरी बेटी को मेरे खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. आप लोग मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत करिए."

उन्होंने आगे कहा, "उन लोगों में मुझे छोड़ दिया है. मुझे धोखा दिया है. आप सब लोग उन्हें पास की नदी प्राणहिता नदी में फेंक दीजिए. जो लड़की अपने पिता की नहीं हो सकी वह आप सब की कैसे होगी? राजनीति में, मैं इसे अपनी बेटी, भाई या बहन के रूप में नहीं देखूंगा."

चाचा से अजित ने की थी बगावत

धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा कि उनका पूरा परिवार उनके पीछे खड़ा है. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत करके बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. अब इसी राह पर धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी भी चल पड़ी हैं.

महाराष्ट्र में भी इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचा तानी चल रही है. खबरे चल रही हैं कि मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी और दामाद शरद पवार की गुट वाली एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. इसी को लेकर धर्मरावबाबा ने सभा से ही मुख्यमंत्री के सामने मतदाताओं से अपनी बेटी और दामाद को नदीं में फेंकने को कह दिया.