menu-icon
India Daily

ननद से हारीं लोकसभा चुनाव, अब राज्यसभा जाने की तैयारी में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार

सुनेत्रा पवार, बारामती लोकसभा सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 में उतरी थीं. यह सीट शरद पवार का गढ़ रही है. सुप्रिया सुले ने उन्हें बड़े अंतर से चुनाव में हरा दिया. सुनेत्रा पवार, शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की पत्नी हैं. अब उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी की जा रही है. वह इस सीट से आसान जीत दर्ज कर सकती हैं, क्योंकि इन सीटों पर एनडीए का दबदबा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
NCP Leader Sunetra Pawar
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार की पत्नी, सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. राज्यसभा उप चुनाव में उन्होंने उतरने का फैसला किया है. बारामती लोकसभा सीट से उन्हें, उनकी ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने करारी हार दी थी. सुप्रिया सुले एनसीपी (शरद गुट) से चुनाव लड़ी थीं. 

सुप्रिया सुले ने मुंबई के विधान भवन में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने का आज (गुरुवार) अंतिम दिन है. सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले से करीब 1.5 लाख वोटों से हार गई थीं. 

यह राज्यसभा सीट प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद से ही खाली पड़ी है. ऐसे में अब इस सीट से सुनेत्रा पवार, राज्यसभा सीट जा सकती हैं. 10 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें से करीब 9 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत तय मानी जा रही है. 

राज्यसभा में क्यों खाली हुई हैं सीटें?

लोकसभा चुनाव 2024 में कई पार्टियों ने अपने नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा था. लोकसभा में जीतने के बाद 10 सीटें खाली हो गई हैं. असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में सीटें खाली हुई हैं. इन सीटों में 9 सीटों पर एनडीए का दबदबा है, जहां एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है.