Sanjay Singh Took VRS: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में क्लीन चिट लेने वाले आईपीएस संजय सिंह ने अचानक वीआरएस ले लिया है. NCB में तैनात संजय सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वीआरएस लिया है. बता दें कि संजय सिंह ने कॉर्डेलिया ड्रग्स छापेमारी मामले में एनसीबी की ओर से गठित एसआईटी का नेतृत्व किया था. जांच के बाद उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को निर्दोष बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दिया था.
ओडिशा कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह एनसीबी मुंबई के उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे. संजय सिंह ने 29 फरवरी को वीआरएस के लिए अप्लाई किया था जिसे महाराष्ट्र सरकार ने 16 अप्रैल को मंजूर कर लिया है. वीआरएस मंजूर किए जाने के बाद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उनका करियर बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस लिया है.
संजय सिंह के वीआरएस लेने पर एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि वह एक प्रतिबद्ध पेशेवर हैं. संजय सिंह ने जहां भी काम किया वहां उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. उन्होंने आगे कहा कि उनका जांच कैशल बहुत ही गहन था. यह अनसीबी के लिए एक क्षती है लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान वह हमारे लिए एक एसेट रहे हैं.
साल 2008 से लेकर 2015 के दौरान उन्होंने सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दी. इस दौरान उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस को संभाला था. इन हाई प्रोफाइल मामलों में हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला पर भ्रष्टाचार के आरोप, सीआरपीएफ भर्ती घोटाला समेत कई अन्य मामलों की जांच में वह शामिल थे.