'मुआवजा, नौकरी, बीमा या सबकुछ', कुवैत हादसे में जो कर्मचारी झुलसे उन्हें क्या दे रही है कंपनी

NBTC Group के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हम पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए दूतावासों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को 8 लाख मुआवजा और बीमा दिया जाएगा. बता दें कि इस हादसे में 45 भारतियों की भी मौत हुई थी.

Social media

Kuwait Fire Accident: कुवैत में हुए भीषण आग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक संकट ने ना गुजरना पड़े, इसलिए कुवैत की कंपनी NBTC Group ने के अपना खजाना खोल दिया है. बता दें कि NBTC Group वही कंपनी है जिसमें ये सभी कर्मचारी काम करते थे. कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा, 'ये हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था और अब कंपनी पीड़ितों के परिवारों का ख्याल रखेगी.'

'हम माफी मांगते हैं'

हादसे के तीन दिन बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान के जी अब्राहम कहा, 'हम इस हादसे के लिए माफी मांगते हैं. मैं अपने घर में रो रहा था. मैं उनमें से ज्यादातर को जानता था. वे हमारे लिए पिछले 27 सालों से काम कर रहे थे. जो भी हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था.'

अब्राहम ने आगे कहा, 'कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं और अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई लेकिन हम फिर भी इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं. वे हमारे साथ रह रहे थे और हमारे साथ काम कर रहे थे. उन्होंने कंपनी को बनाया वे हमारे परिवार थे.' उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए दूतावासों से बात कर रहे हैं.

पीड़ितों के परिवारों को 8 लाख मुआवजा
अब्राहम ने कहा, 'हम बहुत जल्द उन्हें मुआवजे के रूप में 8 लाख रुपए और बीमा की राशि देंगे. हम उनके परिवार के बारे में चिंतित हैं. हम उनके परिवारजनों को नौकरी भी देंगे.'

आरोपों को किया खारिज
उन आरोपों को खारिज करते हुए कि जिस बिल्डिंग में वे लोग रह रहे थे उसमें तय सीमा से ज्यादा मात्रा में लोग भरे हुए थे, अब्राहम ने कहा कि हादसे वाली इमारत में कुल 24 अपार्टमेंट्स हैं और प्रत्येक में 3 बेडरूम थे और पूरी बिल्डिंग में कुल 160 लोग रह रहे थे.

उन्होंने कहा, 'खबरों के मुताबिक आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सुरक्षा गार्ड के कमरे में हुए शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी. वहां कोई सिलेंडर नहीं फटा जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं. बिल्डिंग में कोई खाना नहीं पक रहा था.' अब्राहम ने कहा कि वह बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी और वहां रहने वाले सभी कर्मचारियों को फ्री भोजन की सुविधा प्राप्त थी.

चार साल की सैलरी के बराबर मिलेगी बीमा की राशि
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को मृतक की चार साल की सैलरी के बराबर बीमा की राशि मिलेगी.