menu-icon
India Daily

'नवरात्रि में दुकान में अपनी नेमप्लेट लगाएं दुकानदार', मनीष सिसोदिया को हराने वाले विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

देश में जहां एक तरफ ईद की धूम मची हुई है. वहीं नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं. इस बीच दिल्ली एक विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक लेटर लिखा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Navratri and Eid shopkeepers
Courtesy: x

BJP MLA Tarvinder Singh Marwa: देश में जहां एक तरफ ईद की धूम मची हुई है. वहीं नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं. इस बीच दिल्ली एक विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक लेटर लिखा है.

इस लेटर में उन्होंने मांग की है दुकानदार ईद और नवरात्रि जैसे त्योहारों पर अपनी दुकान में अपने नाम की नेमप्लेट लगाएं.

जंगपुरा से विधायक हैं तरविंदर सिंह 

आपको बता दें कि तरविंदर सिंह ने ही पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा से हराया था. उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि सभी दुकानदार त्योहारों के सीजन में अपने दुकान के बाहर नेमप्लेट जरूर लगाएं, जिससे लोगों को अपने त्योहारों की पवित्रता बनाए रखने में मदद होगी.

प्रवेश वर्मा ने भी 'अवैध' मीट की दुकानों खिलाफ चलाया था अभियान 

उन्होंने CM को लिखा कि, "मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर CM एक गाइडलाइन जारी करें. ऐसा करने से लोगों को पूजा की सामग्री खरीदते समय पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी." इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी गुरुवार को अभियान चलाकर 'अवैध' मीट की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया था. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा में भी अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया गया था.