menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी आर्मी चीफ को गले लगाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज फिर से क्यों जा रहे हैं पाकिस्तान, जानिए बड़ी वजह

हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी इस यात्रा को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि मुझे सद्भावना का साधन बनाने के लिए मैं उस महान गुरु का आभारी हूं.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
navjot singh sidhu, navjot singh sidhu in pakistan, kartarpur corridor

हाइलाइट्स

  • इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे सिद्धू
  • सिद्धू ने 9 नवंबर 2019 का एक वीडियो किया है शेयर

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान जा रहे हैं. सिद्धू आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जा रहे हैं. इसस पहले भी सिद्धू साल 2018 में पाकिस्तान गए थे. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी इस यात्रा को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि मुझे सद्भावना का साधन बनाने के लिए मैं उस महान गुरु का आभारी हूं. मैं शांति और सभी की भलाई का संदेश देना जारी रखूंगा. सभी को सुबह 11 बजे करतारपुर कॉरिडोर चेक पोस्ट पर इकट्ठा होना चाहिए. इस बीच वह दोपहर 3 बजे अमृतसर जाते समय पत्रकारों से भी बात करेंगे.

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे सिद्धू

जानकारी के मुताबिक सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2018 में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के पीएम बनने पर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सिद्धू पाकिस्तान गए थे. इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तान आर्मी के चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था. साथ ही सार्वजनिक रूप से उनसे मुलाकात भी की थी. हालांकि इस काम के बाद सिद्धू का भारत में काफी विरोध हुआ था.

सिद्धू ने शेयर किया था एक वीडियो 

नवजोत सिंह सिद्धू ने 9 नवंबर 2019 का एक वीडियो शेयर किया है, जब वह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान गए थे. इस दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. श्री करतारपुर साहिब में अपने भाषण के दौरान सिद्धू ने इमरान खान की भी तारीफ की. उस समय पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का दौरा किया था।