menu-icon
India Daily

'नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल के नाम पर रखा जाएगा', महाराष्ट्र के मंत्री ने किया एलान

महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम दिवंगत नेता डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Navi Mumbai International Airport
Courtesy: x

ठाणे, 3 फरवरी (भाषा): महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम दिवंगत नेता डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा.

नाइक ने वाशी में आयोजित जनता दरबार के दौरान यह घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम अब दिवंगत डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा." इस निर्णय से परियोजना से प्रभावित लोगों को एक गहरी श्रद्धांजलि मिलेगी.

अतुल पाटिल का अनुरोध और मंत्री का आश्वासन

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, डी.बी. पाटिल के पुत्र अतुल पाटिल ने नाइक से मुलाकात की और अनुरोध किया कि हवाई अड्डे का नाम उनके पिता के नाम पर रखा जाए. इस पर नाइक ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि एक बार हवाई अड्डे का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो जाने के बाद उसका आधिकारिक नाम डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा.

नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन और परिचालन

‘अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड’ (एएएचएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने यह जानकारी दी थी कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को किया जा सकता है. इसके बाद, मई 2025 के दूसरे सप्ताह से हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हो जाएगा.

नवी मुंबई एयरपोर्ट: एक नई शुरुआत

नवी मुंबई का यह हवाई अड्डा महाराष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इसकी तैयारियों में काफी तेजी देखी जा रही है. परियोजना के पूरा होने के बाद, यह हवाई अड्डा न केवल राज्य के, बल्कि पूरे देश के एयर ट्रैवल नेटवर्क में एक अहम स्थान बना लेगा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)