Naveen Patnaik: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लक्ष्मण बाग को कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो गया. नवीन पटनायक ने लक्ष्मण से कहा कि ओह तुमने तो मुझे हरा दिया. दरअसल, बीजेडी चीफ नवीन पटनायक ने दो सीटों हिंजिली और कांटाबांजी से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें से कांटाबांजी सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लक्ष्मण बाग ने उन्हें 16 हजार वोटों से हराया था.
इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने नवीन बाबू के किले को ढहा दिया है. 147 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 78, बीजेडी ने 51, कांग्रेस ने 14 सीटें हासिल की थी.
मोहन चरण माझी के शपथ समारोह में भी नवीन पटनायक पहुंचे थे. उस समय भी उनकी खूब चर्चा हुई थी. मीडिया में खबरें चलीं थी कि हार के बावजूद भी नवीन पटनायक मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में पहुंचे हैं जो भारत के लोकतंत्र की अनूठी तस्वीर को बयां कर रहा है.
Ohooo, you defeated me," responds former CM and Hinjili MLA #NaveenPatnaik when he meets Kantabanji MLA Laxamn Bag after taking oath as a MLA in the State Assembly today #odisha pic.twitter.com/wOWQRxfcaq
— Abhi(Das)W(sachin /Mahi)💛 (@PKMKB786786786) June 18, 2024
अब उनका विधानसभा में पहुंचने पर लक्ष्मण बाग से 'वोह तुमने मुझे हरा दिया' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से नवीन पटनायक विधानसभा में एंट्री करते हैं और सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं. जैसे ही वो लक्ष्मण बाग के पास पहुंचते हैं तो थोड़ी देर रुक कर उनसे बात करते हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग नवीन पटनायक को लोकतंत्र का सच्चा नेता बता रहे हैं. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. चुनावी नतीजों से पहले लग नहीं रहा था कि बीजेपी नवीन बाबू के किले को ध्वस्त कर पाएगी. लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए.