Champions Trophy 2025

'ये है नटवरलाल...,दिल्ली को दिया धूल, धुआं और दारू', अरविंद केजरीवाल पर शिवराज का जोरदार हमला

दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरम होता जा रहा है. बीजेपी के दिग्गज अब दिल्ली में राजनीतिक रैलियां शुरू कर दिए हैं. इस दौरान AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

x

Delhi Assembly Election: दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को 'नटवरलाल' और 'शिकारी' जैसे विशेषणों से संबोधित करते हुए जनता को उनके झूठे वादों और लुभावने अभियानों से सतर्क रहने की सलाह दी.

चौहान ने मुंडका निर्वाचन क्षेत्र की रैली में कहा, "केजरीवाल उस शिकारी की तरह है जो अपने शिकार को फंसाने के लिए जाल बिछाता है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस बार उनके झूठे वादों और धोखेबाज नीति के जाल में मत फंसें. यह बड़ा कलाकार है, धोखा देने में माहिर नटवरलाल है."

'फ्रीबीज राजनीति' पर निशाना

शिवराज चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह फ्री सामान बांटने की राजनीति करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने शीश महल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि वे किसी भी तरह का सरकारी लाभ नहीं उठाएंगे. बावजूद इसके, उन्होंने महल बनवाया और दिल्ली के किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रखा.

बीजेपी का आरोप: 'झूठी कॉल से गुमराह कर रहे केजरीवाल'

बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी मतदाताओं को झूठी कॉल करके गुमराह कर रही है. पार्टी के अनुसार, इन कॉल्स में यह दावा किया जा रहा है कि मतदाताओं के वोट रद्द कर दिए गए हैं और बीजेपी उनकी योजनाओं को खत्म कर देगी. 

चुनाव आयोग से जांच की मांग

बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसमें किसी व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया, "आपका वोट बीजेपी ने काट दिया है. आम आदमी पार्टी को समर्थन दें." वर्मा ने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टी को गोपनीय मतदाता डेटा कैसे प्राप्त हुआ और इसके लिए जांच की मांग की. उन्होंने कहा, "यह डेटा केवल भारत के निर्वाचन आयोग के पास है. केजरीवाल के पास यह डेटा कैसे पहुंचा?"

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान केजरीवाल पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए जनता को उनके चुनावी हथकंडों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की रणनीतियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और तीखा हो गया है.