menu-icon
India Daily

नॉर्थ इंडिया में शीतलहर की मार, तो बर्फ में ढका श्रीनगर और शिमला, कुछ ऐसा है देश का मौसम

North India Cold Wave: उत्तर भारत में भीषण ठंड जारी है, लेकिन श्रीनगर और शिमला में व्हाइट क्रिसमस नहीं हुआ. श्रीनगर में माइनस 7.3°C और लाहौल-स्पीति के ताबो में माइनस 10.6°C टेम्प्रेचर दर्ज किया गया. हिमाचल में बर्फबारी से 134 सड़कें बंद हो गईं. दिल्ली में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22.4°C रहा, जबकि कश्मीर घाटी में ठंड से पानी जम गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
North India Cold Wave

North India Cold Wave: उत्तर भारत के राज्यों, जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहा, लेकिन लोकप्रिय पर्यटन स्थल जैसे श्रीनगर और शिमला व्हाइट क्रिसमस का मजा नहीं ले सके. श्रीनगर में न्यूनतम टेम्प्रेचर माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में टेम्प्रेचर माइनस 10.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो राज्य का सबसे ठंडी जगह रही. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण 134 सड़कें, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं, बंद कर दिए गए हैं.

दिल्ली में क्रिसमस के दिन मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम टेम्प्रेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.5 डिग्री कम था. कश्मीर घाटी में न्यूनतम टेम्प्रेचर में गिरावट आई, जिससे पानी की सप्लाई लाइन्स और कई वॉटर सोर्स जम गए. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में न्यूनतम टेम्प्रेचर में 2-3 डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया है. चिल्लई कलां के कारण घाटी में भीषण ठंड का दौर जारी है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ है और 40 दिन तक चलेगा.

ऐसा रहेगा देश का मौसम:

गुलमर्ग, जो स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है, में टेम्प्रेचर माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह माइनस 7.4 डिग्री था. हालांकि, श्रीनगर में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे टूरिस्ट्स को निराशा हुई.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 134 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें से 123 सड़कें शिमला जिले में और 36 लाहौल और स्पीति में प्रभावित हुईं. 173 ट्रांसफार्मर बंद हो गए, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई.

राजस्थान में कई जगह घना कोहरा छाया रहा और ठंड बढ़ गई. पंजाब और हरियाणा में भी टेम्प्रेचर में गिरावट देखी गई, जबकि चंडीगढ़ में न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश में दो दिनों की बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ हो गया, लेकिन टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई.