नेशनल स्पेस डे से हर घर तिरंगा तक... पीएम मोदी की 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल मैंने लाल किले से बिना पॉलिटकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को Political system से जोड़ने का आह्वाहन किया है. मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं.

Social Media
India Daily Live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की नींव मजबूत हो रही है. हम सभी ने चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया. PM मोदी से इससे पहले 28 जुलाई को 112वें मन की बात एपिसोड को संबोधित किया था. यह इस प्रोग्राम का 112वां एपिसोड था. 'मन की बात' का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. यह कार्यक्रम 14 मिनट का था. 

मन की बात' कार्यक्रम के दस बड़ी बातें

  • हमारे देश में कई सारी स्टार्ट-अप टीम भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयासों से जुड़ रही है . Econscious नाम की एक टीम है, जो प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग eco-friendly products बनाने में कर रही है.
  • पशुओं के प्रति प्रेम में हमारे अरुणाचल प्रदेश के युवा साथी भी किसी से पीछे नहीं हैं. अरुणाचल में हमारे कुछ युवा-साथियों ने 3-D printing technology का उपयोग करना शुरू किया है - जानते हैं क्यों? क्योंकि वो, वन्य जीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं. नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की 3-D printing करती है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इसी गांव में रहते हैं 'हूलॉक गिबन', जिन्हें यहां 'होलो बंदर' कहा जाता है. हूलॉक गिबन्स ने इस गांव में ही अपना बसेरा बना लिया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है. गांव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं. इसलिए उन्होंने वो सारे काम किए, जिससे गिबन्स के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हों.
  • इस साल मैंने लाल किले से बिना पॉलिटकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को Political system से जोड़ने का आह्वाहन किया है. मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में युवाओं का अनुभव और जोश देश के काम आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले युवा राजनीति में आएं. परिवारवादी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन करती हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है. जैसे, इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला National Space Day मनाया. पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति Point पर सफलतापूर्वक landing की थी. भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा. देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं. हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में तिरंगा देखा. लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया, लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और गाड़ियों में भी तिरंगा लगाया. इस अभियान ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है और यही तो ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ है.
  • PM मोदी ने कहा कि मध्य-प्रदेश के झाबुआ में कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. वहां पर हमारे सफाई-कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है. इन भाई-बहनों ने हमें 'Waste to Wealth' का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है. इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार किया है.
  • बच्चों का nutrition देश की प्राथमिकता है. वैसे तो उनके पोषण पर पूरे साल हमारा ध्यान रहता है, लेकिन एक महीना देश इस पर विशेष focus करता है . इसके लिए हर साल 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच पोषण माह मनाया जाता है.