menu-icon
India Daily

8वीं क्लास के बच्चों के स्कूल बैग से निकले 'कंडोम', चाकू और हथियार, पेरेंट्स-टीचर्स के उड़े होश, जानें कहां घटी ये घटना?

महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां घोटी इलाके में स्थित एक स्कूल में चेकिंग के दौरान बच्चों के बैग से 'कंडोम', चाकू और हथियार जैसे आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Nashik school bag check Condom
Courtesy: x

Nashik School: नासिक के घोटी इलाके में स्थित एक स्कूल में हाल ही में हुई एक घटना ने सबको हैरान कर  दिया है. कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों के बैग की जांच के दौरान कंडोम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने अभिभावकों और समाज के बीच चिंता पैदा कर दी है. 

मीडिया से बातचीत में स्कूल के उप-प्रधानाचार्य ने इस मामले पर बात की. उन्होंने बताया कि यह खोज नियमित निरीक्षण अभियान का हिस्सा थी.  उप-प्रधानाचार्य ने कहा, "बच्चों के बैग में मिली आपत्तिजनक चीजें एक साथ नहीं मिली हैं.  पिछले कई दिनों में अलग-अलग छात्रों के बैग में अलग-अलग चीजें मिली हैं. छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति विकसित होने से रोकने के लिए हम हर दिन उनके बैग की जांच करते हैं.'' उनका मानना है कि इस तरह की सख्ती बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से बचाने में मददगार साबित होगी. 

अभिभावकों ने की पहल की सराहना

इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल के इस कदम का पुरजोर समर्थन किया है. एक अभिभावक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल द्वारा लागू की जा रही पहल सही है क्योंकि यह गलत दिशा में चलने का युग है. माता-पिता के बाद, केवल शिक्षक ही बच्चों में अच्छे संस्कार डाल सकते हैं, इसलिए हम इस पहल का समर्थन करते हैं..''अभिभावकों का मानना है कि आज के समय में बच्चों पर नजर रखना बेहद जरूरी है, और स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है.''

समाज में उठे सवाल

इस घटना ने न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि समाज के सामने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर किशोरावस्था में पढ़ने वाले बच्चे इस तरह की सामग्री कहां से ला रहे हैं? स्कूल प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह की जांच जारी रखने का फैसला किया है. साथ ही, छात्रों के लिए काउंसलिंग सेशन भी आयोजित करने की योजना बनाई है.