menu-icon
India Daily

‘हम इतिहास साझा करते हैं…’. PM मोदी ने मोहम्मद युनुस को लिखा पत्र

Narendra Modi Letter To Muhammad Yunus: बांगलादेश के राष्ट्रीय दिवस की बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने मोहम्मद युनुस को पत्र लिखा है. इस पत्र में किन विषयों पर बात की गई है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Narendra Modi Letter To Muhammad Yunus

Narendra Modi Letter To Muhammad Yunus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांगलादेश के राष्ट्रीय दिवस पर यहां के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद युनुस को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बधाई दी और दोनों देशों के बीच संवेदनशीलता के आधार पर एक साथ काम करने के महत्व को बताया. बता दें कि युनुस ने पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री और भारत की सहयोगी शेख हसीना को सत्ता से बाहर कर दिया था और पद संभाला था. 

पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा कि बांगलादेश का राष्ट्रीय दिवस हमारे साझा इतिहास और बलिदानों का प्रतीक है. इस की बदौलत ही हमारे द्विपक्षीय संबंधों की नींव रखी और मजबूत की गई है. बांगलादेश की वो भावना जो स्वतंत्रता संग्राम के समय थी, आज भी हमारे रिश्तों के लिए मार्गदर्शक बनकर काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि वो शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं और दोनों देशों के संबंध आपसी संवेदनशीलता पर आधारित हैं.

थाईलैंड का बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: 

बता दें कि ये दोनों नेता 3-4 अप्रैल को होने वाले थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पहली बार एक साथ नजर आएंगे. इस सम्मेलन से पहले, ढाका ने भारत से द्विपक्षीय बैठक करने की मांग की थी लेकिन भारत ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय समिति से कहा था कि इस मामले पर हम विचार करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठकें घोषित की जाएंगी. कहा जा रहा है कि ढाका में उठे कुछ संवेदनशील मुद्दों को लेकर भारत ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है.