menu-icon
India Daily

Narender Modi Rewari Visit: 'दुनिया में मोदी की गारंटी की चर्चा', पढ़िए PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

Narender Modi Rewari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पीएम ने कहा कि आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रहीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Narender Modi Rewari Visit

Narender Modi Rewari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी को बड़ी सौगात दीं. प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है. यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं. देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया है. 

उन्होंने कहा कि राज्य तभी विकसित होगा जब यहां आधिनुक सड़कें बनेंगी, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा और जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. कुछ देर पहले मुझे ऐसे ही कई कामों से जुड़ी लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला जिसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो और कई रेल लाइंस हैं.

पीएम मोदी के भाषण के 10 बड़ी बातें

-2013 में जब मुझे भाजपा ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था. आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया. मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं तो आपका आशीर्वाद है अबकी बार, NDA सरकार, 400 पार. 

-विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा. जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.

-UAE और कतर में जिस प्रकार आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं.  वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं है, वो सम्मान भारतीय का है, आप सबका है.

-विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.

-देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है.  कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं.

-कांग्रेस पर हमला बोलते पीएम मोदी ने कहा कि देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है.  कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- घोटालों का है.

-कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं.