राजस्थान: जयपुर में 14 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में छापेमारी कर 14 लाख रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किये. एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में छापेमारी कर 14 लाख रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किये. एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एनसीबी ने एक बयान में कहा कि उसे मानस पोर्टल पर एक शिकायत मिली, जिसके बाद रणनीतिक जानकारी एकत्र की गई और नवल विहार में अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर छापा मारा गया.
14.20 लाख रुपये का नशीला पदार्थ जब्त:
एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि छापेमारी में 3,552 नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए गए, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत 14.20 लाख रुपये है.
एनसीबी की टीम ने इस सिलसिले में नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.
पुलिस कर रही है पूछताछ:
कुमावत से मादक पदार्थों के स्रोत और क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
Also Read
- Fact Check: कोटा में छात्र की मौत की घटना के बाद वीडियो कंटेंट क्रिएटर की तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुई शेयर
- Aaj Ka Mausam: एक बार फिर मौसम बदल रहा है मिजाज, दिल्ली-यूपी में उड़न छू होने वाली है ठंड; पढ़ें आज का वेदर अपडेट
- पानी के मटके को छूने पर दबंगों ने दलित लड़के को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, छोड़ने के लिए मांगे 1 लाख रुपये