menu-icon
India Daily

'...तुम्हारी औकात निकालूंगा', संसद में नारायण राणे के बयान पर आप ने घेरा

सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अपना आपा खो बैठे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए. अरविंद सावंत को सख्त अंदाज में कहा, "अरे बैठ नीचे".

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'...तुम्हारी औकात निकालूंगा', संसद में नारायण राणे के बयान पर आप ने घेरा

नई दिल्ली: मंगलवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अपना आपा खो बैठे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए. सांसद अरविंद सावंत को सख्त अंदाज में बैठने के लिए कहा. नारायण राणे ने कहा, "अरे बैठ नीचे". उन्होंने आगे कहा कि सांसद सावंत के पास पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलने की 'औकात' नहीं है. 
नारायण राणे ने कहा कि "औकात नहीं है इनकी प्रधानमंत्री जी, अमित शाह के बारे में बोलने की. नारायण राणे ने आगे कहा कि अगर कुछ भी बोला तो तुम्हारी औकात में निकालूंगा, मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाऊंगा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सदन में बहस के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नारायण राणे को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी के मंत्री नारायण राणे संसद में किसी गली के गुंडे की तरह धमकी दे रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: जानिए किस नियम के तहत सांसदों को किया जाता है निलंबित, TMC सांसद को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड

इस ट्वीट में आगे लिखा गया है कि मोदी सरकार से केवल सवाल पूछने पर विपक्ष का संसद तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता है. ट्वीट में आगे लिखा गया है कि क्या अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए BJP के मंत्री को सस्पेंड किया जाएगा?

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बोला हमला
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस वीडियो को साझा किया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने भी वीडियो को शेयर कर लिखा है कि यह आदमी एक मंत्री है. यहां वह इस सरकार के मानक को प्रदर्शित करता हुआ दिखाई दे रहा है और यह कितना नीचे जा सकता है.

ये भी पढ़ें: '...स्थिति को भांपने में असफल रहा', नूंह हिंसा के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रशासन को बताया जिम्मेदार