Nana Patole: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले इस समय विवादों में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कीचड़ से सना अपना पैर एक कार्यकर्ता से धुलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के आरोपों पर नाना पटोले ने सफाई दी है. उन्होंने हर घर जल योजना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हर घर योजना के तहत वहां नल लगा होता तो मैं अपने पैर खुद ही धो लेता.
17 जून को अकोला के वडेगाव में संत गजानन महाराज पालखी समारोह में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश पहुंचे थे. कार्यक्रम से एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल गीला हो गया था. ऐसे में नाना पटोले को पैदल चलकर दर्शन करना पड़े जिसके चलते उनके पांव कीचड़ से सन गए. बीजेपी की ओर से इस वीडियो को लेकर कहा गया था कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और जनता को गुलाम समझती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने घटना को लेकर कहा कि वह कल की घटना छिपा नहीं रहे हैं. कार्यकर्ता मेरे पैर पानी डाल रहा था. क्योंकि वहां नल नहीं था.
Congress has a Nawabi Feudal Shehzada mindset
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) June 18, 2024
Maharashtra Congress president Nana Patole's gets his leg and feet washed by a party worker in Akola...
They treat Janta and workers like Ghulam & themselves like Kings & Queens
Imagine how they treat people without coming to… pic.twitter.com/dmzeSUNZxB
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "राज्य की सरकार में भी ED और CBI के दबे हुए लोग कैसे भाजपा के पैर दबाते हैं और सफाई करते हैं. इसकी भी बात करनी चाहिए. ये लोग बोलते हैं कि हर घर में नल और नल में जल. अगर वहां नल होता तो मैं खुद जाकर अपने पैर धो लेता."
#WATCH | Nana Patole's muddy feet washed by a party worker controversy | Maharashtra Congress President Nana Patole says, "I was in Akola district yesterday. Ashadhi Ekadashi Pandharpur Yatra is organised in Maharashtra. Gajanan Maharaj Sansthan's palanquin was taken from Shegaon… pic.twitter.com/5iZJPWg0zB
— ANI (@ANI) June 18, 2024
नाना पटोले ने कानून व्यवस्था और नीट परीक्षा को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. NEET परीक्षा पर बवाल मचा है. इन विषयों पर सरकार चर्चा नहीं कर रही है. महाराष्ट्र में भाजपा की जो स्थिति बनी हुई है, उससे भाजपा में डर पैदा हो चुका है.