'असली-नकली' के चक्कर में हो गया कांड..., नाना पाटेकर ने दी बच्चे को थप्पड़ मारने पर सफाई, हाथ जोड़कर मांगी माफी- VIDEO

Nana Patekar Slaps Fan Video: नाना पाटेकर ने कहा कि कथित थप्पड़ वास्तव में उनकी नई फिल्म 'जर्नी' का एक शॉट था. लेकिन रिहर्सल के दौरान गलतफहमी हो गई.

Antriksh Singh

Nana Patekar: नाना पाटेकर की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे एक फैन को थप्पड़ मार रहे हैं. इसको लेकर काफी बवाल मच गया है जिसको लेकर सीनियर एक्टर के ऊपर सवाल भी खड़े हुए हैं. मामला इतना बढ़ गया कि अभिनेता को खुद सफाई पेश करने आना पड़ा है.

अभिनेता के अनुसार उन्होंने किसी प्रशंसक को थप्पड़ नहीं मारा था, यह उनकी नई फिल्म का एक सीन था. फुटेज में अभिनेता को कथित प्रशंसक को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जो बिना इजाजत के सेल्फी लेने का प्रयास करता है.

फैन को थप्पड़ मारने का सच

नाना पाटेकर ने कहा कि कथित थप्पड़ वास्तव में उनकी नई फिल्म 'जर्नी' का एक शॉट था। नाना का कहना है, 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने किसी बच्चे को मारा है. हालांकि ये सीक्वेंस हमारे फिल्म का हिस्सा है. हमें एक रिहर्सल करनी थी जिसमें पीछे से एक बंदा मुझे कहता है कि, ”ऐ बुढ़ऊ टोपी बेचनी है क्या?" मैंने हैट पहनी थी.

‘तो वो आता है. मैं उसको पकड़ता हूं, मारता हूं और कहता हूं कि बदतमीजी बंद करों...तमीज से पेश आओ. ये कोई तरीका नहीं है. ये एक रिहर्सल हम कर चुके थे. डायरेक्टर ने इसको एक बार फिर से कराया. हम शुरू ही करने वाले थे कि ये जो वीडियो में बच्चा है, अंदर आ गया. हमें नहीं मालूम था कि ये कौन है. हमें लगा हमारा भी बंदा है. हमने सीन के हिसाब से उसको एक मार दी.’

आगे नाना हैरानी से कहते हैं, ‘बाद में पता चला कि ये हमारा बंदा तो है नहीं. वहां बहुत भीढ़ होती है. हमें पता नहीं चला. ये गलती से हो गया. हमने अपना ही बंदा समझकर किया है.’

हाथ जोड़कर माफी मांगी

इसके बाद नाना पाटेकर हाथ जोड़कर माफी मांगकर कहते हैं और कहते हैं, "अगर कोई गलतफहमी है तो मुझे माफ कीजिए. हम ऐसे किसी को मारते नहीं. आज तक हमने ऐसा किया नहीं. लोग हमने इतना प्यार करते हैं. हम कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे."

नाना उस लड़के से भी माफी मांगते हैं जिसने बेमतलब झापड़ खाया. वे कहते हैं कि लड़का घबराकर भाग गया. मिलता तो हम उससे भी माफी मांग लेते. वहां जहां घाट पर शूटिंग चल रही है, बहुत भीड़ होती है लेकिन हमको कभी काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.