Nana Patekar: नाना पाटेकर की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे एक फैन को थप्पड़ मार रहे हैं. इसको लेकर काफी बवाल मच गया है जिसको लेकर सीनियर एक्टर के ऊपर सवाल भी खड़े हुए हैं. मामला इतना बढ़ गया कि अभिनेता को खुद सफाई पेश करने आना पड़ा है.
अभिनेता के अनुसार उन्होंने किसी प्रशंसक को थप्पड़ नहीं मारा था, यह उनकी नई फिल्म का एक सीन था. फुटेज में अभिनेता को कथित प्रशंसक को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जो बिना इजाजत के सेल्फी लेने का प्रयास करता है.
नाना पाटेकर ने कहा कि कथित थप्पड़ वास्तव में उनकी नई फिल्म 'जर्नी' का एक शॉट था। नाना का कहना है, 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने किसी बच्चे को मारा है. हालांकि ये सीक्वेंस हमारे फिल्म का हिस्सा है. हमें एक रिहर्सल करनी थी जिसमें पीछे से एक बंदा मुझे कहता है कि, ”ऐ बुढ़ऊ टोपी बेचनी है क्या?" मैंने हैट पहनी थी.
‘तो वो आता है. मैं उसको पकड़ता हूं, मारता हूं और कहता हूं कि बदतमीजी बंद करों...तमीज से पेश आओ. ये कोई तरीका नहीं है. ये एक रिहर्सल हम कर चुके थे. डायरेक्टर ने इसको एक बार फिर से कराया. हम शुरू ही करने वाले थे कि ये जो वीडियो में बच्चा है, अंदर आ गया. हमें नहीं मालूम था कि ये कौन है. हमें लगा हमारा भी बंदा है. हमने सीन के हिसाब से उसको एक मार दी.’
आगे नाना हैरानी से कहते हैं, ‘बाद में पता चला कि ये हमारा बंदा तो है नहीं. वहां बहुत भीढ़ होती है. हमें पता नहीं चला. ये गलती से हो गया. हमने अपना ही बंदा समझकर किया है.’
इसके बाद नाना पाटेकर हाथ जोड़कर माफी मांगकर कहते हैं और कहते हैं, "अगर कोई गलतफहमी है तो मुझे माफ कीजिए. हम ऐसे किसी को मारते नहीं. आज तक हमने ऐसा किया नहीं. लोग हमने इतना प्यार करते हैं. हम कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे."
नाना उस लड़के से भी माफी मांगते हैं जिसने बेमतलब झापड़ खाया. वे कहते हैं कि लड़का घबराकर भाग गया. मिलता तो हम उससे भी माफी मांग लेते. वहां जहां घाट पर शूटिंग चल रही है, बहुत भीड़ होती है लेकिन हमको कभी काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
The video which is circulating on social media has been misinterpreted by many. What actually happened was a misunderstanding during the rehearsal of a shot from my upcoming film 'Journey'. pic.twitter.com/UwNClACGVG
— Nana Patekar (@nanagpatekar) November 15, 2023
बता दे, कुछ ऐसी ही बात इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी कही थी. हालांकि अनिल ने इसको अपनी फिल्म का शॉट बताया है जो लीक हो गया.
वायरल वीडियो में नाना पाटेकर भीड़भाड़ वाली सड़क पर सूट पहने, कई लोगों के बीच शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैन नाना पाटेकर की ओर दौड़ते हुए देखा जाता है, उससे सेल्फी लेने के लिए कहता है और एक फोटो क्लिक करने का प्रयास करता है। इस पर, अभिनेता फैन को सिर पर थप्पड़ मारकर उसे दूर धकेल देते हैं। फिर एक अन्य व्यक्ति लड़के को गर्दन से पकड़कर उसे जाते हुए दिखाई देता है.
Slap-Kalesh b/w Nana patekar and his fan over that guy wanted to take sfie with Nana without his permission in Varanasi pic.twitter.com/ZBtIRolnUj
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 15, 2023