‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर चर्चा के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया गया है. इस समिति का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार करना है. यह बिल इस साल संसद में पेश किया गया था और इसके बाद जेपीसी का गठन किया गया. समिति में कुल 31 सदस्य शामिल होंगे, जिनमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं. आइए जानते हैं, इस समिति में शामिल प्रमुख सांसदों के बारे में...
जेपीसी का उद्देश्य और गठन
21 members from Lok Sabha; 10 from Rajya Sabha in Joint Parliamentary Committee (JPC) for 'One Nation One Election'
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Priyanka Gandhi Vadra, Manish Tewari, Dharmendra Yadav, Kalyan Banerjee, Supriya Sule, Shrikant Eknath Shinde, Sambit Patra, Anil Baluni, Anurag Singh Thakur named… pic.twitter.com/GaZ1aw3z8m
संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 और ‘संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक 2024’ को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया. इस विधेयक में प्रस्तावित किया गया है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक ही समय में आयोजित किया जाए.
जेपीसी में शामिल सांसदों की लिस्ट
संयुक्त संसदीय समिति में कुल 31 सदस्य होंगे, जो इस बिल पर विचार करेंगे और इसके संबंध में अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेंगे. जिन सांसदों को जेपीसी में शामिल किया गया है उनमें...
इसके अलावा 10 सांसद राज्यसभा से होंगे जिनके नामों की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है.
जेपीसी की रिपोर्ट का महत्व
इस समिति का प्रमुख कार्य इस विधेयक पर गहन विचार करना और इसके बारे में रिपोर्ट तैयार करना होगा. रिपोर्ट को बजट सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन संसद में पेश किया जाएगा. यह रिपोर्ट भारतीय लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.