menu-icon
India Daily

पिता बार-बार कर रहा था यौन शोषण, बेटी ने काट दिए गुप्तांग, खून से लहू-लुहान हुआ शख्स

Crime News: महाराष्ट्र में एक सौतेली बेटी ने यौनशोषण से पेरशान होकर पिता के गुप्तांग ही काट दिए. इसके साथ उसने पिता के सिर पर भी हमला किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nalasopara stepdaughter cuts Private Parts of his father Video Viral on Social Media
Courtesy: Social Media

Crime News: महाराष्ट्र के वसई के नालासोपारा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 24 वर्षीय एक महिला ने अपने सौतेले पिता के गुप्तांग काट दिए. बेटी ने आरोप लगाया कि सौतेले पिता ने उसका 2 साल तक यौन शोषण किया. चाकू से पिता के गुप्तांग काटने के साथ सौतेली बेटी ने गर्दन पर भी कई बार चाकू से हमला किया. हमले के बाद शख्स पूरा लहू लुहान हो गया और तड़पता रहा है. हालांकि, हमले के तुरंत बाद ही शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. 

बेटी द्वारा लगाए गए आरोप कितने सच है या नहीं. इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल अभी आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है. जबकि पीड़ित रमेश भारती का इलाज जारी है. 

पीड़ित शख्स का नाम रमेश भारती है. आरोपी को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सौतेले बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. लहू लुहान शख्स का एक विचलित कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाले वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पर चर्चा भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर पिता को गलत बताया तो कुछ ने कहा कि बेटी ने सही किया.