menu-icon
India Daily

'फूलबाड़ी और गाड़ी धोने के लिए बोला...' महिला पीआरडी कर्मी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

नैनीताल के बेतालघाट तहसील में तैनात एक महिला पीआरडी कर्मी ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी ड्यूटी से इतर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. महिला का कहना है कि सफाईकर्मी होते हुए उनपर फूलबाड़ी जैसे काम का दबाव डाला जा रहा है और एक पटवारी ने उनसे गाड़ी धोने को कहा. महिला कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Nainital Viral Video
Courtesy: Twitter

Nainital Viral Video: नैनीताल के बेतालघाट तहसील में तैनात एक महिला पीआरडी कर्मी ने उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. इस महिला कर्मी का कहना है कि उन्हें अपनी ड्यूटी से इतर अन्य काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनका आरोप है कि सफाईकर्मी होते हुए उनपर फूलबाड़ी जैसे अन्य कार्यों का दबाव डाला जा रहा है, जो उनकी ड्यूटी से संबंधित नहीं हैं. इसके अलावा, महिला कर्मी ने यह भी कहा कि एक पटवारी ने उनसे गाड़ी धोने के लिए कहा था, जो उनके लिए एक चौंकाने वाला और अपमानजनक आदेश था.

महिला कर्मी द्वारा लगाए गए इन आरोपों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में महिला कर्मी अपने आरोपों को स्पष्ट रूप से सामने रख रही हैं और उनपर किए गए उत्पीड़न के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों कई सवाल उठाए हैं कि आखिर क्यों एक सफाईकर्मी से फूलबाड़ी जैसे गैर-आधिकारिक काम कराए जा रहे हैं.

महिला कर्मी ने उठाए सवाल

महिला कर्मी ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के काम से हटा दिया गया और उनके साथ अन्याय किया गया है. महिला कर्मी ने वीडियो में बताया कि उनका 5 साल का बेटा है और वह घर से दूर रहती हैं. इसके साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी वह किराए पर रहती हैं और घर चलाने को लेकर परेशानी भी जताई है.

चर्चा का विषय बना वीडियो 

इस मामले ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं और महिला कर्मी को इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब यह देखना होगा कि महिला कर्मी को न्याय मिलता है या नहीं. फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन चुका है और महिला कर्मी के साथ हुए अन्याय को लेकर सवाल उठ रहे हैं.