menu-icon
India Daily

PM Modi Nagpur Visit: 11 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, डॉ. हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

PM Modi Nagpur Visit: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पीएम मोदी के नागपुर दौरे पर कहा कि विदर्भ में जबरदस्त उत्साह है, जहां 47 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi Nagpur Visit
Courtesy: Social Media

PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल बाद नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मृति मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहे.

संघ संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि शनिवार (30 मार्च) सुबह पीएम मोदी ने नागपुर के स्मृति मंदिर में RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरूजी (गोलवलकर) को नमन किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां की विजिटर बुक में एक संदेश लिखा, ''परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.'' उन्होंने आगे लिखा कि ''संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.''

RSS मुख्यालय में पीएम मोदी के साथ कौन-कौन था?

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. दोनों दिग्गजों ने नागपुर में पीएम मोदी का स्वागत किया और संघ मुख्यालय की यात्रा में उनके साथ रहे. इसके अलावा, पीएम मोदी 'माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर' नामक सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल की आधारशिला भी रखेंगे, जो RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया जा रहा है.

आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी जाएंगे पीएम मोदी

बताते चले कि नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी डॉ. भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी जाएंगे. यही वह स्थान है, जहां 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया था. पीएम मोदी वहां डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

इसके अलावा, वे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का दौरा भी करेंगे, जहां वे UAV (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) विमानों के लिए बनाई गई 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे.

RSS मुख्यालय आने वाले दूसरे प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जो RSS मुख्यालय पहुंचे. उनसे पहले 27 अगस्त 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर प्रधानमंत्री यहां का दौरा किया था. वाजपेयी ने भी RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.