नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान की फोटो आई सामने

Nagpur Violence Mastermind Photo: नागपुर पुलिस ने हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड की पहली फोटो जारी की है. फहीम खान ने 2024 का लोकसभा चुनाव नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था

Nagpur Violence Mastermind Photo: नागपुर पुलिस ने हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड की पहली फोटो जारी की है. फहीम खान ने 2024 का लोकसभा चुनाव नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, जिसमें उन्होंने माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि इन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन 6.5 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हार गए थे .

फहीम खान एमडीपी के शहर अध्यक्ष हैं. ये नागपुर के यशोधरा नगर में संजय बाग कॉलोनी में रहते हैं. नागपुर में जो सांप्रदायिक झड़प हुई उसमें इनके नाम पर FIR दर्ज की गई है. शुरुआती जांच में पुलिस ने फहीम खान का ये एक वीडियो वायरल किया है जिससे यह पता चला है कि झड़प शुरू होने से कुछ समय पहले उन्होंने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था. 

भाषण ने भड़काया सांप्रदायिक तनाव:

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके भाषण ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव को भड़काया, जिससे हिंसा भड़क उठी. सोमवार को नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में हिंसा भड़क उठी. यह तब हुआ जब छत्रपति संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की और इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

नागपुर में हुए इस प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. इन सभी पर शिकायत दर्ज की गई और इसी के आधार पर FIR दर्ज की गई.