Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान गिरफ्तार, जानें कैसे औरगंजेब के नाम पर लगाई आग?

Nagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी के भड़काऊ भाषण के कारण हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और व्यापक अशांति फैल गई.

Social Media

Nagpur Violence Mastermind Arrested: नागपुर में 17 मार्च को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, फहीम खान के भड़काऊ भाषण के कारण इलाके में तनाव बढ़ा, जिससे दंगे भड़के और कई लोग घायल हुए.

कौन है फहीम शमीम खान?

बता दें कि 38 वर्षीय फहीम खान अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के नागपुर शहर अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन भारी मतों से हार गए थे. वह नागपुर के यशोधरा नगर स्थित संजय बाग कॉलोनी के निवासी हैं.

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

वहीं पुलिस द्वारा जारी वीडियो और जांच के अनुसार, हिंसा से पहले फहीम खान ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे हालात बिगड़ गए. झड़पें उस समय शुरू हुईं जब मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं के आहत होने की अफवाह फैली.

34 पुलिसकर्मी घायल, शहर में कर्फ्यू जारी

बताते चले कि नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में हुए दंगों के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए संवेदनशील इलाकों में 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.