menu-icon
India Daily

औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर बवाल, पत्थरबाजी और आगजनी

औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बवाल मचा है. दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई है. पत्थरबाजी की सूचना पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nagpur
Courtesy: Social Media

औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बवाल मचा है. दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई है. पत्थरबाजी की खबर मिलने पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक औरंगजेब की क्रब को लेकर विवाद शुरू हुआ जो फिर हिंसा का रूप ले लिया. 

पत्थरबाजी के कारण कई गाड़ियां टूटी हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हालात को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. बता दें कि सोमवार शाम सात बजे से 7:30 बजे के बीच शिवाजी चौक के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी से खफा एक गुट ने भी वहां पर नारे लगाने शुरू कर दिया.

पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा

जब मामला बिगड़ गया तो पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को खदेड़ा. भालदार पुरा इलाके से पुलिस पर भारी मात्रा में पत्थरबाजी की गई. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. पत्थरबाजी के कारण कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. नागपुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘X’ पर ट्वीट कर शांति की अपील की है. 

डीसीपी नागपुर ने दी जानकारी

डीसीपी नागपुर अर्चित चांडक ने कहा कि यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. यहां हमारा बल मजबूत है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें...या पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया...कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए, मुझे भी पथराव के दौरान पैर में हल्की चोट लगी. लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. कानून व्यवस्था को भंग न करें और पुलिस का सहयोग करें.