menu-icon
India Daily

गोलगप्पे लवर्स के लिए महाऑफर! 151 पानी पूरी खाने पर मिलेंगे 21 हजार रुपये का इनाम; सालभर फ्री खाने का ऑफर भी शामिल

नागपुर में एक पानी पूरी स्टॉल ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. अगर कोई ग्राहक एक साथ 151 पानी पूरी खाता है, तो उसे 21 हजार रुपये का नगद इनाम मिलेगा. यह अनोखा चैलेंज पानी पूरी प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Golgappe Maha Offer
Courtesy: Pinterest

Golgappe Maha Offer: भारत में गोलगप्पे, पानी पूरी, और पुचका जैसे स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स का दीवानापन हर किसी के दिल में है. चाहे वो बच्चा हो या बड़ा, महिला हो या पुरुष, गोलगप्पे का स्वाद सभी को भाता है. ऐसे में नागपुर में एक दुकान ने पानी पूरी के शौकीनों के लिए एक अनोखा ऑफर दिया है, जो किसी भी गोलगप्पे प्रेमी को आकर्षित कर सकता है.

नागपुर के एक पानी पूरी स्टॉल ने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही दिलचस्प चैलेंज पेश किया है. दुकान पर एक पोस्टर में बताया गया है कि अगर कोई ग्राहक एक साथ 151 पानी पूरी खाता है, तो उसे 21 हजार रुपये का नगद इनाम मिलेगा. ऐसा सुनकर पानी पूरी के शौकीन इस चैलेंज को स्वीकार करने से नहीं चूकेंगे. अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या आप एक साथ 151 पानी पूरी खा पाएंगे?

भरपेट खाओ, इनाम भी पाओ

दुकानदार ने पानी पूरी प्रेमियों के लिए और भी शानदार ऑफर्स दिए हैं. यदि आप सप्ताह भर फ्री में पानी पूरी खाना चाहते हैं, तो आपको केवल 600 रुपये एक बार में जमा करने होंगे. महीने भर के लिए पानी पूरी का स्वाद लेने के लिए आपको 5000 रुपये खर्च करने होंगे. इसके साथ ही 500 रुपये तक का फ्री खाना भी मिलेगा और अगर आप छह महीने तक लगातार पानी पूरी खाते हैं, तो छठे महीने में आपको 30 हजार रुपये का इनाम भी मिलेगा.

साल भर फ्री में पानी पूरी खाओ

अगर आप साल भर पानी पूरी का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको केवल 5000 रुपये जमा करने होंगे. इस रकम के बदले आपको पूरे साल भर के लिए पानी पूरी मिलेगी. इसके साथ ही 10,000 रुपये तक की मुफ्त पानी पूरी भी मिलेगी. ऐसे में अगर आप रोजाना पानी पूरी खाना चाहते हैं तो इस ऑफर में आपको केवल 95 रुपये में अनगिनत गोलगप्पे खाने का मौका मिलेगा.

99,000 रुपये में जिंदगी भर के लिए फ्री गोलगप्पे

इस स्टॉल ने सबसे बेस्ट ऑफर भी पेश किया है – 99,000 रुपये के एक ही भुगतान में आप जीवन भर के लिए फ्री गोलगप्पे का आनंद ले सकते हैं. इस डील के तहत, आपको कभी भी दुकान पर जाकर बिना किसी और खर्च के पानी पूरी खा सकते हैं.