Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

नागपुर में ऑनलाइन खरीदी गई टी-शर्ट को लेकर दो भाईयों ने एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या की

नागपुर में 300 रुपये की टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद में अक्षय और प्रयाग असोले ने हिस्ट्रीशीटर शुभम हरणे की हत्या कर दी. दोनों भाई गिरफ्तार हुए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
crime
Courtesy: pinterest
फॉलो करें:

नागपुर में 300 रुपये में ऑनलाइन खरीदी गई टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद के बाद एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय असोले ने 300 रुपए में एक टी-शर्ट खरीदी थी और शुभम हरणे को दे दी थी, क्योंकि उसका साइज उसे फिट नहीं आ रहा था.

हालांकि, हरणे टी-शर्ट के पैसे देने में आनाकानी कर रहा था. जब असोले ने जोर दिया, तो हरणे ने पैसे उस पर फेंक दिए, जिससे असोले नाराज हो गया. रविवार को असोल और उसके भाई प्रयाग ने हरणे को कावरपेठ फ्लाइओवर के पास बुलाया. प्रयाग ने हरणे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना के बाद दोनो भाई मौके से भाग गए.

मायो पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि हरणे और असोले दोनों भाइयों के नाम पर नागपुर के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)