Nagaland: नागालैंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला स्थानीय रेस्तरां से मछली करी खाने जा रही थी तभी उसने देखा कि डिश में जिंदा कीड़े रेंग रहे हैं. जैसे ही उसने कंटेनर का ढक्कन उठाया, उसे करी के ऊपर कीड़े दिखाई दिये. महिला ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
नागालैंड के स्थानीय समाचार पत्र के रिपोर्ट के मुताबिक "महिला ने फेरिमा गांव में स्थित चौधरी होटल से डिश का ऑर्डर दिया था. बाद में उसने देखा कि उसके भोजन में कीड़े थे. मैगॉट्स मक्खियों आमतौर पर सड़ते कार्बनिक पदार्थों में प्रजनन करते पाए जाते हैं. वे अक्सर सफेद या पीले रंग के होते हैं और मक्खी की प्रजाति के आधार पर आकार में अलग हो सकते हैं."
रेस्तरां को एक महीने तक सील करने का फैसला
वीडियो के वायरल होने के बाद ग्राम परिषद ने लगभग एक महीने के लिए इसके संचालन को सील करने का फैसला लिया है. यह पहली बार नहीं है कि किसी ग्राहक को ऐसा भोजन परोसा गया है. जिसमें जीवित और मृत दोनों प्रकार के कीड़ें मिले हो. बीते दिनों हैदराबाद में एक परिवार की ओर से किये गए जोमैटो ऑर्डर में चिकन बिरयानी में एक मरी हुई छिपकली मिली. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली.