जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का कहर, अब तक 17 की मौत, 38 मरीज स्वस्थ होकर लौटे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में फैली रहस्यमय बीमारी से ग्रस्त 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक इस अज्ञात बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में फैली रहस्यमय बीमारी से ग्रस्त 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक इस अज्ञात बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य सचिव अटल डुल्लो की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बीमारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव सैयद आबिद राशिद शाह ने कहा, "अब तक इस बीमारी से पीड़ित 55 लोगों में से 38 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है."
फिलहाल कोई नई भर्ती नहीं, विशेषज्ञ टीम कर रही निगरानी
स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. मौजूदा मरीजों की जांच पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और एम्स, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई है.
पृथक-वास में 363 लोग, 592 पशुओं की निगरानी
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि 60 अलग-अलग परिवारों के 363 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है. इसके अलावा, 592 पशुओं की भी विशेष देखभाल की जा रही है ताकि बीमारी के किसी भी अन्य स्रोत की पहचान की जा सके.
बीमारी के कारणों की जांच जारी
7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में आकर तीन परिवारों के 17 लोगों की जान चली गई. प्रशासन इस बीमारी के फैलने के कारणों की गहन जांच कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है.