menu-icon
India Daily

म्यांमार सेना भारत में कर रही एंट्री, मिजोरम ने केंद्र को भेजा अलर्ट

म्यांमार में विद्रोही ताकतों और जुंटा-शासन के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच, म्यांमार सेना के सैकड़ों जवान भारत की ओर भाग रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Myanmar

Myanmar: पड़ोसी देश म्यांमार में में हालात ठीक नहीं हैं.  म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (MNDAA), ता’आंग नेशनल लिबरेशन आर्मी और अराकान आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है. फरवरी 2021 में सेना द्वारा आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने के बाद शुरू हुई हिंसा से म्यांमार तबाह हो गया है. म्यांमार में विद्रोही ताकतों और जुंटा-शासन के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच, म्यांमार सेना के सैकड़ों जवान भारत की ओर भाग रहे हैं. 

मिजोरम सरकार ने केंद्र को इस घटनाक्रम के बारे में सचेत किया है और उनसे शीघ्र यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि पड़ोसी देश के सैनिकों को वापस भेजा जाए. झड़पों के बीच म्यांमार सेना के लगभग 600 सैनिक भारत में घुस आए हैं. 

सरकारी सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी म्यांमार राज्य रखाइन में एक जातीय सशस्त्र समूह अराकन आर्मी (एए) के उग्रवादियों द्वारा उनके शिविरों पर कब्जा करने के बाद उन्होंने मिजोरम के लांग्टलाई जिले में शरण ली. उन्होंने कहा कि सैनिकों को असम राइफल्स शिविर में आश्रय दिया गया है. स्थिति ने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक के पूर्ण सत्र में मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तत्काल बातचीत को प्रेरित किया है.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि मिजोरम ने राज्य में शरण लेने वाले म्यांमार सेना के जवानों की शीघ्र वापसी की आवश्यकता पर जोर दिया. यह याचिका बढ़ते तनाव और इसके क्षेत्र की स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच आई है. पूर्ण सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला.

अक्टूबर के अंत में तीन जातीय अल्पसंख्यक बलों द्वारा आक्रमण शुरू करने, कुछ कस्बों और सैन्य चौकियों पर कब्जा करने और सैनिकों को भागने के लिए मजबूर करने के बाद 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा करने के बाद से म्यांमार के जनरलों को अपनी सबसे बड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है.