menu-icon
India Daily

'मेरी गारंटी तीसरी पारी में टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनेगा देश...', सूरत में PM मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीते 10 सालों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर पहुंचा है. अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM Modi

हाइलाइट्स

  • सूरत में PM मोदी का बड़ा बयान
  • 'मेरी गारंटी तीसरी पारी में टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनेगा देश'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था की चर्चा करते हुए अपने संबेधन में कहा "बीते 10 सालों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर पहुंचा है. अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा. मैंने देश को यह गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. हमारी  सरकार ने आने वाले 25 वर्षों के लिए लक्ष्य तय कर लिया है. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है. पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है और दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है."

'मेरी गारंटी तीसरी पारी में टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनेगा देश...'

'डायमंड बोर्स मोदी की गारंटी का उदाहरण'

इस मौके पर पीएम मोदी ने सूरत के डायमंड की चर्चा करते हुए कहा "सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. यहां के परिश्रमी लोगों ने मोदी की गारंटी को सच्चाई में बदलते देखा है. मोदी की इस गारंटी का उदाहरण ये सूरत डायमंड बुर्स भी है. सूरत डायमंड की अलग चमक है. इसकी पहचान पूरी दुनिया में है. सूरत डायमंड बोर्स मोदी की गारंटी का उदाहरण है."

जानें सूरत को क्यों कहा जाता है डायमंड सिटी?  

दुनिया के हीरे की आपूर्ति का 90 प्रतिशत सूरत में काटा और पॉलिश किया जाता है, इसलिए इसे डायमंड सिटी भी कहा जाता है. ऐसे में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कॉम्प्लेक्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा. इससे दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदारों को सूरत में व्यापार करने के लिए एक वैश्विक मंच मिलेगा.