menu-icon
India Daily

मोहन सिंह बिष्ट चुने गए दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, सबसे ज्यादा बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं बिष्ट

दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से जीतने वाले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा में डिप्टी स्पीकर चुना गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा था. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mohan Singh Bisht

दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से जीतने वाले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा में डिप्टी स्पीकर चुना गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा था. विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बिष्ट को उपाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. 

6 बार के विधायक
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट छठी बार विधायक बने हैं. इससे पहले वह लगातार करावल नगर सीट से चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने मुस्तफाबाद सीट से चुनौती स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया.

पहली बार 1998 में जीता था चुनाव
मोहन सिंह बिष्ट ने साल 1998 में पहली बार करावल नगर सीट से चुनाव जीता था और 2015 तक इस सीट से विधायक रहे. 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कपिल मिश्रा ने हराया था. तब कपिल मिश्रा आप के टिकट पर चुनाव लड़े थे. 2020 में मोहन सिंह बिष्ट ने एक बार फिर करावल नगर सीट से जीत हासिल की. हालांकि 2025 में उन्होंने मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ा वहीं, कपिल मिश्रा ने करावल नगर से चुनाव लड़कर एक बार फिर से जीत हासिल की.