menu-icon
India Daily

Waqf Amendment Bill: हाथों में तख्ती लिए भोपाल की सड़कों पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं, वक्फ संशोधन विधेयक का किया समर्थन

आज लोकसभा में सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया है. विपक्ष के हंगामे के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग तस्वीर सामने आई. यहां मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में सड़कों पर उतरीं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Muslim Women In Bhopal Support Waqf Amendment Bill
Courtesy: x

Muslim Women In Bhopal Support Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई. सरकार को जेडीयू, टीडीपी और जेडीएस जैसे सहयोगी दलों का समर्थन मिला, जबकि विपक्षी गठबंधन ने इसका कड़ा विरोध किया. कांग्रेस ने इसे संविधान के खिलाफ करार दिया, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि वे विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे. 

विपक्ष के हंगामे के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग तस्वीर सामने आई. यहां मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में सड़कों पर उतरीं. प्रदर्शन के दौरान उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया गया. महिलाओं ने नारे लगाए, 'मोदी जी तुम संघर्ष करो... हम तुम्हारे साथ हैं.' उनका कहना था कि यह विधेयक उनके हितों की रक्षा करेगा. 

दिल्ली में भी गूंजा समर्थन

दिल्ली में भी मुस्लिम महिलाओं ने विधेयक के पक्ष में आवाज बुलंद की. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, "वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने और वक्फ बोर्ड में महिलाओं व पिछड़े मुसलमानों की हिस्सेदारी देने के लिए मोदी जी का शुक्रिया।" महिलाओं का मानना है कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाएगा और समाज के कमजोर वर्गों को उनका हक दिलाएगा. 

विधेयक पर बंटी राय

सदन में जहां सरकार और उसके सहयोगी दलों ने विधेयक को जरूरी बताया, वहीं विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर हमला करार दिया। भोपाल और दिल्ली में मुस्लिम महिलाओं के समर्थन ने इस बहस को नया आयाम दिया है। यह विधेयक अब चर्चा और जनमत के केंद्र में है, जिसके प्रभाव को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है।