Muslim Women In Bhopal Support Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई. सरकार को जेडीयू, टीडीपी और जेडीएस जैसे सहयोगी दलों का समर्थन मिला, जबकि विपक्षी गठबंधन ने इसका कड़ा विरोध किया. कांग्रेस ने इसे संविधान के खिलाफ करार दिया, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि वे विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे.
विपक्ष के हंगामे के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग तस्वीर सामने आई. यहां मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में सड़कों पर उतरीं. प्रदर्शन के दौरान उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया गया. महिलाओं ने नारे लगाए, 'मोदी जी तुम संघर्ष करो... हम तुम्हारे साथ हैं.' उनका कहना था कि यह विधेयक उनके हितों की रक्षा करेगा.
#WATCH | Madhya Pradesh: Women in Bhopal come out in support of Waqf (Amendment) Bill to be presented today in Lok Sabha. pic.twitter.com/CUaUA3Rtkh
— ANI (@ANI) April 2, 2025
दिल्ली में भी गूंजा समर्थन
दिल्ली में भी मुस्लिम महिलाओं ने विधेयक के पक्ष में आवाज बुलंद की. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, "वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने और वक्फ बोर्ड में महिलाओं व पिछड़े मुसलमानों की हिस्सेदारी देने के लिए मोदी जी का शुक्रिया।" महिलाओं का मानना है कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाएगा और समाज के कमजोर वर्गों को उनका हक दिलाएगा.
VIDEO | Bhopal: People of Muslim community gather in support of Waqf (Amendment) Bill, which will be tabled in Lok Sabha shortly. #WaqfAmendmentBill #WaqfBoard
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/mLGNIWu1v5
विधेयक पर बंटी राय
सदन में जहां सरकार और उसके सहयोगी दलों ने विधेयक को जरूरी बताया, वहीं विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर हमला करार दिया। भोपाल और दिल्ली में मुस्लिम महिलाओं के समर्थन ने इस बहस को नया आयाम दिया है। यह विधेयक अब चर्चा और जनमत के केंद्र में है, जिसके प्रभाव को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है।